रायपुर। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान योजना के अन्तर्गत अब तक प्रदेश के शासकीय एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमण से पीड़ित 5 हजार 157 मरीजों का इलाज किया गया है।
राज्य शासन ने उक्त दोनों योजनाओं के हितग्राहियों के लिए अस्पताल में उपलब्ध कुल बिस्तरों में से 20 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित करने के निर्देश दिए है।
शासकीय एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में योजना अन्तर्गत कोविड 19 के उपचार हेतु दरें जनरल वार्ड हेतु प्रतिदिन 2 हजार एचडीयू आक्सीजन हेतु प्रतिदिन 5 हजार 5 सौ आईसीयू, बिना वेंटीलेटर प्रतिदिन 7 हजार व आईसीयू वेंटीलेटर के साथ प्रतिदिन 9 हजार शासन द्वारा निर्धारित की गई हैं।
योजना के अंतर्गत 3 हजार 978 मरीजों का शासकीय चिकित्सालयों में एवं 1179 मरीजों का निजी चिकित्सालयों में इलाज किया गया है।
इस तरह रायपुर जिले से 862, बलौदाबाजार जिले से 545, दुर्ग से जिले 379, रायगढ़ से जिले 361, जशपुर जिले से 341, सरगुजा जिले से 324, राजनांदगांव जिले से 322, बालोद जिले से 305, कांकेर जिले से 240, कोरबा जिले से 196, जांजगीर चांपा जिले से 185, बिलासपुर जिले से 172, बेमेतरा जिले से 127, धमतरी जिले से 123, बीजापुर जिले से 110, कोरिया व महासमुंद जिले से 94-94, बस्तर जिले से 71, कोण्डागांव जिले से 63, मुंगेली व नारायणपुर जिले से 57, कबीरधाम जिले से 55, गरियाबंद जिले से 23, दंतेवाड़ा जिले से 22, सुकमा जिले से 21, सूरजपुर जिले से 7 व बलरामपुर से जिले 1 मरीज को इस तरह राज्य के ग्रामीण व शहरी अंचलों के मरीजों को मिला के कुल 5 हजार 157 मरीजों को आयुष्मान भारत योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ दिया गया है।
female cialis tadalafil buy tadalafil pills buy erectile dysfunction medicine
altace 10mg ca purchase ramipril order arcoxia 60mg
buy generic asacol for sale mesalamine cost order avapro for sale
where can i buy clobetasol purchase temovate for sale order generic cordarone