रेडमी (Redmi) स्मार्टफोन्स की एक नई सीरीज ने कमाल कर दिया है। यह Redmi Note 10 Series है। रेडमी इंडिया ने ट्वीट करके बताया है कि सिर्फ 2 हफ्ते में रेडमी नोट 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल 500 करोड़ रुपये पहुंच गई है। रेडमी इंडिया ने अपने ट्वीट में बताया है कि Redmi Note 10 Series भारत का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर बन गया है। रेडमी इंडिया ने ट्वीट में लिखा है कि रेडमी नोट 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल भारत में टॉप फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस से कहीं ज्यादा रही है।
रेडमी नोट 10 सीरीज के इतने स्मार्टफोन की सेल
रेडमी इंडिया ने ट्वीट के साथ शेयर की गई इमेज में बताया है कि बॉलीवुड फिल्म पीके का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 463.33 करोड़ रुपये, एवेंजर्स: इंडगेम का कलेक्शन 446 करोड़ रुपये और बजरंगी भाईजान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 444.92 करोड़ रुपये रहा है। जबकि सिर्फ 2 हफ्तों में ही Redmi Note 10 Series की बिक्री 500 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच गई है। अनुमान के मुताबिक, शाओमी ने दो हफ्तों में रेडमी नोट 10 सीरीज के 227,000 से 416,000 के बीच स्मार्टफोन बेचे होंगे।

इस सीरीज में कंपनी लेकर आई है 3 स्मार्टफोन
शाओमी ने Redmi Note 10 Series के तहत Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max ये तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। शाओमी इस महीने की शुरुआत में यह सीरीज लेकर आई है और इन स्मार्टफोन की पहली सेल क्रमशः 16 मार्च, 17 मार्च और 18 मार्च को हुई। रेडमी नोट 10 सीरीज की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले Redmi Note 10 की है। वहीं, इस सीरीज का सबसे महंगा स्मार्टफोन 21,999 रुपये का है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला Redmi Note 10 Pro Max है। जबकि Redmi Note 10 Pro की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट के प्राइस हैं।
buy cialis 40mg without prescription tadalafil 40mg us ed pills that work quickly