छत्तीसगढ़

LIC के ब्रांड बनने की कहानी: 5 करोड़ रुपए की सरकारी रकम से शुरू हुई थी LIC…अब 6 लाख करोड़ रुपए की कंपनी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम, यानी LIC का IPO स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है। इसकी बिडिंग डेट 4 मई से 9 मई के बीच रखी गई है। इससे LIC के पॉलिसी होल्डर्स, एजेंट्स और कर्मचारियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। 5 करोड़ की सरकारी रकम से शुरू हुई यह कंपनी अब 6 लाख करोड़ रुपए की हो गई है।

आज हम LIC की पैदाइश से लेकर उसके ब्रांड बनने की पूरी कहानी लेकर आए हैं। यह कंपनी सरकार को कितना पैसा दे चुकी है? कैसे भारत में इंश्योरेंस का मतलब LIC बन गया? पिछले 65 साल में कैसे गांव-गांव तक LIC पहुंच गया?

शुरुआत में भारतीयों का बीमा नहीं करती थी कंपनी

1818 में पहली बार भारत की धरती पर कोई बीमा कंपनी शुरू हुई थी। इसका नाम ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी था। ये सिर्फ अंग्रेजों का जीवन बीमा करती थी। बाबू मुत्तीलाल सील जैसे कुछ लोगों के प्रयासों से भारतीयों का भी बीमा होने लगा, लेकिन उनके लिए रेट अलग थे। 1870 में पहली भारतीय लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शुरू हुई तो बराबरी का हक मिला। धीरे-धीरे भारत में जीवन बीमा कंपनियों की बाढ़ आ गई।

1956 में 245 कंपनियों को मिलाकर बनाई गई LIC

1956 तक भारत में 154 भारतीय इंश्योरेंस कंपनियां, 16 विदेशी कंपनियां और 75 प्रोविडेंट कंपनियां काम करती थीं। 1 सितंबर 1956 को सरकार ने इन सभी 245 कंपनियों का राष्ट्रीयकरण करके भारतीय जीवन बीमा निगम, यानी LIC की शुरुआत की। सरकार ने उस वक्त इसे पांच करोड़ रुपए जारी किए थे।

1956 में LIC के 5 जोनल ऑफिस, 33 डिवीजनल ऑफिस, 212 ब्रांच ऑफिस और एक कॉर्पोरेट ऑफिस था। कंपनी ने एक साल में ही 200 करोड़ का बिजनेस किया। इस भरोसे के पीछे एक बड़ी वजह सरकार की गारंटी थी।

1990 के उदारीकरण में भी बरकरार रहा दबदबा

1990 तक भारत में ज्यादातर कंपनियों पर सरकार का एकाधिकार था। 1991 के बाद धीरे-धीरे सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में बेच दिया गया, लेकिन सरकार ने LIC को नहीं छुआ। कई प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियां आने के बावजूद भारत के दो तिहाई बीमा बाजार पर LIC का कब्जा है। ये करीब 36 लाख करोड़ की संपत्ति का मैनेजमेंट करती है। LIC ने लोगों के बीच भरोसा बनाया है कि यहां लगाया उनका पैसा कभी डूबेगा नहीं।

जीवन बीमा मतलब LIC बनाने में विज्ञापनों भूमिका

1970 के दशक में बाजार में LIC की मोनोपली थी। उस दौर के विज्ञापन में दो हाथों के बीच एक लड़के की तस्वीर है। लिखा है कि उसे अपने प्रोटेक्शन की गर्माहट को महसूस होने दीजिए।

1980 के दशक में ऑडियो-विजुअल मीडियम आ चुके थे। कंपनी ने ऐसा संदेश दिया कि लाइफ इंश्योरेंस मतलब LIC, ये बात लोगों के जेहन में बैठ गई। उन दिनों दूरदर्शन पर आने वाले एक ऐड की टैगलाइन थी- रोटी, कपड़ा, मकान और जीवन बीमा।

1990 के आखिरी दिनों में LIC ने अपनी ब्रांड इमेज के लिए पुरजोर कोशिश की। ‘न चिंता, न फिकर’ और ‘जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी’ जैसी टैगलाइन वाले विज्ञापन दिए।
20वीं सदी में LIC का एक विज्ञापन है। बाजार में एक लड़की खो जाती है। उसके पिता उसे बेतहाशा खोज रहे हैं। अचानक किनारे की एक दुकान पर वो दिखती है। ऐड कहता है- जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। 70 के दशक वाला हाथ अब एक गर्मजोशी भरे गले लगने में बदल चुका है।

LIC सरकार के लिए साहूकार की तिजोरी की तरह

सरकार जब भी मुश्किल में फंसती है तो LIC का इस्तेमाल किसी साहूकार की तिजोरी की तरह होता है। 2015 में ONGC के IPO के वक्त LIC ने करीब 10 हजार करोड़ रुपए लगाए थे। 2019 में कर्ज से जूझ रहे IDBI बैंक को उबारने की बात आई तो LIC ने एक बार फिर अपनी झोली खोल दी।

LIC से 23 लाख करोड़ रुपए ले चुकी हैं सरकारें

2019 में जारी RBI के डेटा के मुताबिक, शुरुआत से लेकर अब तक LIC ने अब तक सरकारी क्षेत्र में 22.6 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसमें से 10.7 लाख करोड़ रुपए तो 2014-15 से 2018-19 के बीच ही लगाए गए हैं।

इस वक्त ये 100% सरकारी कंपनी है, लेकिन अब 4 मई को सरकार LIC के 3.4% शेयर को बेचने वाली है। इस तरह LIC का IPO करीब 21 हजार करोड़ रुपए का हो जाएगा। सरकार आने वाले समय में LIC कंपनी की 10% हिस्सेदारी शेयर बाजार में बेचने का प्लान कर रही है।

LIC के कर्मचारियों की क्या चिंताएं हैं?

सरकार के मंसूबों पर LIC के ही कर्मचारी सवाल उठा रहे हैं और IPO निकालने का विरोध कर रहे हैं। इन्हें अपनी नौकरी का डर सता रहा है। उनका कहना है कि LIC में सरकारी हिस्सेदारी में किसी भी तरह की छेड़छाड़ से बीमा धारकों का इस कंपनी पर से भरोसा हिला देगा।

IPO की वजह से LIC पॉलिसी होल्डर्स की भी धड़कने बढ़ी हुई हैं। हालांकि, उन पर सीधा कोई असर नहीं पड़ेगा। शेयर बाजार में लिस्टेड होने से कंपनी के कामकाज में और अधिक पारदर्शिता आएगी। सरकार ने कहा है कि वह LIC के IPO इश्यू साइज से 10% शेयर पॉलिसी होल्डर्स के लिए सुरक्षित रखेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *