राजस्थान

हैरान कर देने वाला मामला : महिला को 10 मिनट के अंदर ही लगा दी वैक्सीन की दो डोज, स्वास्थ्य केंद्र में मची खलबली

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले से टीकाकरण को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। देश में जब से वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) चला है जब से लेकर अब तक यह एक ऐसा मामला है जो पहली बार सामने आया है। यहां जिले में एक महिला ने दावा किया है कि उसे स्वास्थ्य केंद्र पर महज 10 मिनट में वैक्सीन की दो डोज लगाई गई हैं। टीका लगने के बाद से महिला की रातों की नींद उड़ गई है। इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग के सामने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दो डोज लगाने की बात से साफ इनकार कर रहे हैं। दरअसल, शुक्रवार को दौसा जिले में कुछ सेंटर्स पर 18-44 वर्ष तक के लोगों का On Spot Registration कर वैक्सीन लगाई जा रही थी। इस बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंगल बेरसी के वैक्सीनेशन सेंटर पर खेरवाल गांव की 43 वर्षीय किरण शर्मा अपनी बेटी के साथ पहुंचीं। उन्हें वहां मौजूद प्रतिनिधि ने वैक्सीन लगा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *