रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित आधा दर्जन हुक्का कैफों में पुलिस ने दबिश दी है. रायपुर सिटी एएसपी लखन पटले  के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. मिथ्या, डकार और मौका जैसे कैफ़े में समय के बाद भी हुक्का पिलाया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़े: BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में लगेगा लॉकडाउन…CM भूपेश बघेल ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश

दरअसल, तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पुलिस को तय समय से अधिक देर तक हुक्का पिलाने की खबर मिली. इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. कई हुक्का कैफे से पुलिस ने हुक्कों की जब्ती की है. हुक्का कैफों में कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़े: मंत्री मोहम्मद अकबर का बयान…कहा-अब पतले धान की होगी नीलामी…जानें बोली की दरें

खुलेआम हुक्का और खाना परोसा जा रहा था

एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि रायपुर पुलिस का नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. वीआईपी रोड स्थित आधा दर्जन से अधिक कैफे में दबिश दी गई है. मिथ्या, डकार, और मोका जैसे कैफे मे 9 बजे के बाद भी ग्राहकों को खुलेआम हुक्का और खाना परोसा जा रहा था.

यह भी पढ़े: 3 साल की मासूम के मुंह में अंडा डालकर किया था रेप…नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

डकार कैफे से  हुक्का जब्त

एडिशनल एसपी ने कहा कि सभी कैफे संचालकों को समय पर बंद करने की हिदायत दी गई है. साथ ही डकार कैफे से हुक्का जब्त कर एक कर्मचारी पर कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: आयुक्त के रिपोर्ट मांगने पर हुआ संपदा अधिकारी के टैक्स घोटाला मामले का पर्दाफाश

 





Join the Conversation

5 Comments

  1. Don’t let a few negative reviews hold your business back. With my help, you can boost your online reputation and attract more customers with genuine 5-star reviews. Let’s work together to take your business to the next level. check out: http://www.rankfast.xyz

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *