लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर में हुई शादी में बेहद अनूठे तरीके से कन्यादान हुआ जा कि इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, पूरे देश में लोग तेल की आसमान छूती कीमतों से परेशान हैं। एक तरफ जहां लगातार देश में पेट्रोल व व डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं हस्तिनापुर के गांव अल्लीपुर मोरना में एक समाजवादी पार्टी के नेता किशोर वाल्मीकि ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का अनोखे ढंग से विरोध किया। उसने शादी में कन्यादान के रूप में दो लीटर पेट्रोल देकर अपना विरोध जताया। इस अनोखे विरोध की खूब चर्चा हो रही है। लोग इसकी चटखारे लेकर बात कर रहे हैं।
दरअसल समाजवादी पार्टी नेता किशोर वाल्मीकि हस्तिनापुर के अलीपुर मोरना मे रहने वाले बाबूराम की बेटी सुनीता कि शादी में पहुंचे और कन्या दान के रूप मे दो लीटर पेट्रोल देकर पेट्रोल डीज़ल कि बढ़ती कीमतों का अनोखे अंदाज़ मे विरोध प्रदर्शन किया। किशोर वाल्मीकि ने बताया कि सरकार लगातार पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाती जा रही है, जिससे पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के पार हो गई है। ग़रीब, किसान और मज़दूर वर्ग इससे पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।
cialis 20 mg order cialis 5mg pills buy ed pills medication
order altace 10mg online buy etoricoxib for sale arcoxia 60mg generic
order mesalamine online cheap buy generic avapro online cheap irbesartan
clobetasol usa order generic buspirone 5mg buy cordarone without a prescription