भारतरायगढ़

गुम मोबाइल पाकर लोगों के खिले चेहरे…SP ने कहा- दोबारा गुमाने की न करें गलती

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर सायबर सेल के द्वारा रिकवर किए गए मोबाइल फोन को उनके मालिकों को लौटाया है. गुम हुए फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे. सायबर ने इस महीने 110 नग मोबाइल की रिकवरी की है. वहीं पूरे एक साल में 50 लाख कीमत 382 नग मोबाइल फोन रिकवर कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किया है. आज चौथी बार मोबाइल स्वामियों को उनके गुम व चोरी हुए मोबाइल वापस किए गए.

इसे भी पढ़े: मंगल ग्रह पर लैंड हुआ रोवर…नासा ने दुनिया को दिखाया पहला वीडियो…देखें अद्भुत नजारा

इस महीने रिकवर किए गए 110 मोबाइल में से 85 नग रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, सूरजपुर, जशपुर, मुंगेली से और बाकी 25 नग मोबाइल दिगर राज्य के जिला आजमगढ़, शहडोल, सतना, राउरकेला, बंदबहाल सुंदरगढ़, बोकारो, संबलपुर से कोरियर के माध्यम से मंगाए गए हैं. रिकवर किए गए कुछ मोबाइल करीब 30-40 हजार रुपए महंगे हैं.

इसे भी पढ़े: IFS अधिकारी की पत्नी का रेप…22 साल बाद आरोपी गिरफ्तार…सीएम को देना पड़ा था इस्तीफा…जानिए पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मोबाइल स्वामियों को मोबाइल सुपुर्द कर मुस्कुराते हुए कहा कि दोबारा गुमाने की गलती न करना. तब कुछ लोगों ने बताया कि मोबाइल खोने के बाद पाने की उम्मीद छोड़ दिए थे. ऐसे में मोबाइल पाकर वे काफी खुश थे. उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी. पुलिस के इस कार्य की सभी लोगों द्वारा सराहना की जा रही थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *