छत्तीसगढ़भारतरायपुर

न्यूज चैनल ने शेखर सुमन के बेटे को लेकर चलाई मौत की खबर…भड़के अभिनेता ने की कार्रवाई की मांग

रायपुर। बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन फेक न्यूज के शिकार हो गए. दरअसल एक जाने माने न्यूज चैनल ने शेखर के बेटे अध्ययन सुमन के आत्महत्या करने की खबर चला दी. इस खबर से परिवार वाले स्तब्ध रह गए और लगातार अध्ययन से संपर्क करने लगे, फिलहाल अध्ययन बिल्कुल सुरक्षित है और वे दिल्ली में है.

इसे भी पढ़े: आरक्षक पर पदस्थ थाने मे दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला…शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था दैहिक शोषण…पढ़े पूरी खबर

इस बात से भड़के शेखर ने न्यूज चैनल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने की बात कही है, और सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा- हमने ऐसी खबर देखी जिसने हम सबको तबाह कर रख दिया. इस न्यूज चैनल ने दावा किया है कि अध्ययन ने आत्महत्या कर ली. जिसे देखते ही तुरंत हमने अध्ययन से संपर्क किया लेकिन उसका नंबर नहीं लगने की वजह से हमसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. हम उस वक्त एक पल में कई बार मरे.. इस खबर से हमारे परिवार वालों व हम पर बुरा प्रभाव पड़ा है. मैं मांग करता हूं कि चैनल वाले मुझसे माफी मांगे.

इसे भी पढ़े: घरेलू बजट बिगड़ा: पेट्रोल-डीजल के बाद अब प्याज की आसमान छूती कीमतों से आम आदमी परेशान…45 दिनों में भाव हुआ दोगुना…जानिए वजह

इतना ही नहीं शेखर ने प्रकाश जावड़ेकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री अनिल देशमुख से निवेदन करते हुए लिखा कि इस तरह की हरकत करने वाले चैनल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने ऐसी खबर चलाई जिससे मैं, मेरी पत्नी और परिवार के सभी लोगों के पैरो तले जमीन ही खिसक गई. इस घटना के लिए मैं चैनल के खिलाफ एक्शन ले रहा हूं.

इसे भी पढ़े: 65000 व्यक्तियों को उपलब्ध होगा रोजगार: सीएम भूपेश ने बड़ी औद्योगिक इकाईयों की मॉनिटरिंग हेतु मोबाइल एप किया लांच…एप से उद्योगपति सीधे कर सकेंगे ये…पढ़े जरूरी बात

बता दें कि चैनल में शेखर सुमन के बड़े बेटे की मौत को लेकर खबर चलाई जा रही थी. शेखर के बड़े बेटे आयुष की मौत दिल से संबंधित बीमारी की वजह से हुई थी, उस वक्त उनकी उम्र 11 साल थी. लेकिन न्यूज चैनल ने गलती से आयुष की जगह पर अध्ययन की खबर चला दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *