छत्तीसगढ़

Google Maps का नया फीचर: अपने आसपास की नई सड़कों को जोड़ और मनचाहा नाम दे सकेंगे यूजर

Google Maps: आजकल एड्रेस खोजने में गूगल मैप्स (Google Maps) बहुत काम आता है। कंपनी अपने इस प्रॉडक्ट को लगातार अपडेट कर हही है। अब Google Maps में नया फीचर जोड़ा गया है। इसकी मदद से यूजर अपने आसपास की ऐसी सड़कों को Google Maps पर ड्रा कर सकेंगे, जो अब तय यहां नहीं हैं। इतना ही नहीं, यूजर इन सड़कों को मनचाहा नाम भी दे सकेंगे। इस अपडेट के जरिए यूजर न केवल मिसिंग सड़कों को जोड़ पाएंगे, बल्कि जो गलत सड़कें दिखाई जा रही हैं, उन्हें डिलीट भी कर सकते हैं। Google ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, नए फीचर को “ड्राइंग” नाम दिया गया है। यह Microsoft पेंट में लाइन टूल का उपयोग करने के समान होगा। यह अपडेटेड टूल आने वाले महीनों में 80 से अधिक देशों में लागू हो जाएगा।

फिलहाल यदि कोई यूजर किसी नई सड़क को जोड़ने का प्रयास करता है, तो वे केवल एक पिन छोड़ सकते हैं जहां सड़क होनी चाहिए और उस जानकारी को Google को सबमिट करने के लिए सड़क के नाम में टाइप करना होता है। नए टूल का उद्देश्य न केवल लापता सड़कों को जोड़ना आसान बनाना है, बल्कि सड़क के नाम या उसकी दिशा को ठीक करने जैसे सुधार भी करना होगा।

हालांकि यूजर्स द्वारा किए जा रहे इन बदलावों पर अब भी Google की नजर रहेगी। गूगल यह देखेगा कि यूजर को इनपुट डाल रहे हैं, वो सही है या नहीं। यूजर जब कोई नई सड़क जोड़ेगा या कोई बदलाव करेगा, तो Google एक स्क्रीन प्रदर्शित करेगा जहां यह चेतावनी होगी कि बाइक के लिए बनाए गए रास्ते को रोड़ के रूप में चिह्नित किया जाए, लोगों को चोट पहुंचाने के मकसद से गलत जगह रोड़ बताई जाए। इसके बाद यूजर जो इनपुट सबमिट करता है, उसकी समीक्षा करने में गूगल को लगभग 7 दिन लगेंगे। गूगल मैप्स का यह अपडेट जल्द लांच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *