बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में पदस्थ रहे जस्टिस शरद गुप्ता ने इस्तीफ़ा दे दिया है। जस्टिस गुप्ता ने सेवानिवृत्ति से एक महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति को भेजे त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है की राज्य सरकार से उन्हें नया असाइनमेंट मिलने वाला है, जिसके लिए उन्होंने अपनी सहमति दे दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही राज्य सरकार जस्टिस गुप्ता को किसी आयोग में महत्वपूर्ण पद की जवाबदेही दे सकती है।

गौरतलब है की जस्टिस गुप्ता से पहले भी ऐसे लोग थे, जिन्होंने न्यायिक सेवा से इस्तीफा देकर अन्य जिम्मेदारियां संभाली। अभी हाईकोर्ट जस्टिस के स्तर के वैसे कई पद खाली हैं। मसलन, मानवाधिकार आयोग, इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल, रेरा अपीलीय ट्रिब्यूनल, पुलिस बोर्ड, जीएसटी ट्रिब्यूनल। समझा जाता है, जस्टिस गुप्ता को इन्हीं में से कोई दायित्व मिल सकता है।





Join the Conversation

3 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *