छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार की दोपहर में आदेश जारी किया कि अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी और अन्य छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन या ब्लैंडेड मोड से होंगी। इस आदेश के बाद शिक्षक, छात्र काफी परेशान हुए।

क्लियर आदेश नहीं होने से यूनिवर्सिटी के कुलपति से लेकर अधिकारी तक परेशान रहे।

छात्रों के प्रश्नों का जवाब अधिकारी नहीं दे रहे थे। इसके बाद शाम को छत्तीसगढ़ शासन ने नया आदेश जारी किया। इसमें लिखा कि पहले जो भी आदेश जारी हुआ था, उसे निरस्त किया जाता है। प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में शिक्षा सत्र 2020-21 की समस्त परीक्षाएं ऑनलाइन या ब्लैंडेड मोड से होंगी।

साथ ही शासन ने सभी यूनिवर्सिटी को यह भी आदेश दिया है कि कोई भी यूनिवर्सिटी शासन की बिना अनुमति के ऑफलाइन परीक्षा नहीं लेगी। इस आदेश के बाद छात्रों के बीच बधाई का सिलसिला शुरू हो गया था।

प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर आदेश नहीं

शासन के पहले आदेश में था कि प्रायोगिक परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन सुविधा के अनुसार कॉलेज ले सकते हैं, लेकिन नए आदेश में प्रायोगिक परीक्षा का जिक्र नहीं है। प्रायोगिक परीक्षा कैसे होगी, इस पर भी निर्णय नहीं।





Join the Conversation

2 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *