SNN24 NEWS DESK:- नीति आायोग द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, MSME युवा कार्यक्रम मंत्रालय और कारपोरेट सेक्टर के सहयोग से डिजिटल लाईवलीहुड एक्सेस प्लेटफार्म उन्नति विकसित किया गया है। नोडल अधिकारी जिला कौशल विकास प्राधिकरण नारायणपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वेब पोर्टल

https://employer.unnati.gov.in में नियोक्ता पंजीकृत होकर रोजगार के अवसरों की जानकारी अद्यतन कर सकते हैं एवं योग्य श्रमिकों का चयन कर सकते हैं।

इसके साथ ही इस एप

https://play.google.com/store/details/id=nic.goi.unnati/  के माध्यम से इच्छुक श्रमिक पंजीकृत होकर नियोक्ताओं द्वारा साझा किये गये उपयुक्त रोजगार हेतु आवेदन भी कर सकते हैं।





Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *