भारतराज्य

LIC ग्राहकों के लिए खुशखबरी: नया प्लान किया लांच…फिक्सड इनकम के साथ मिलेंगे कई फायदे

नई दिल्ली। Life Insurance Policy: देश की सरकारी बीमा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर नई पॉलिसी लेकर आती रहती है. LIC ने आज बीमा ज्योति पॉलिसी लॉन्च की है. इस पॉलिसी में ग्राहकों को फिक्सड इनकम के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न की भी सुविधा मिलेगी. बता दें यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है. कंपनी ने ट्वीट करके इस पॉलिसी के बारे में जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं इस पॉलिसी की खासियत के बारे में-

इसे भी पढ़े: सबसे बड़ा साइबर क्राइम: 300 करोड़ पासवर्ड हैक…कहीं आपका भी तो नहीं?

LIC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर इस पॉलिसी के बारे में बताया है कंपनी ने लिखा है कि LIC ऑफ इंडिया ने लॉन्च किया नया प्लान – LIC का BIMA JYOTI…

इसे भी पढ़े: सेंट्रल जेल में कैदी की मौत…अचानक बिगड़ी थी तबियत

मिनिमम सम एश्योर्ड एक लाख रुपए

इस प्लान में आपका बेसिक सम एश्योर्ड एक लाख रुपए का है. वहीं, इसमें ऊपरी लिमिट कोई भी नहीं है. यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ले सकते हैं. 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए पीपीटी 10 साल होगी और 16 साल की पॉलिसी के लिए पीपीटी 11 साल होगी.

इसे भी पढ़े: CM भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर का ड्राइवर निलंबित…जानिये वजह

कितना मिलेगा गारंटीड रिटर्न?

इस पॉलिसी में आपको टर्म के दौरान प्रत्येक साल के आखिरी में 50 रुपए प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड के अलावा गारंटी प्रदान करता है. यानी इसमें आपको 50 रुपए प्रति हजार सम एश्योर्ड पर गारंटीड बोनस मिलेगा.

इसे भी पढ़े: घरेलू बजट बिगड़ा: पेट्रोल-डीजल के बाद अब प्याज की आसमान छूती कीमतों से आम आदमी परेशान…45 दिनों में भाव हुआ दोगुना…जानिए वजह

क्या है पॉलिसी की खासियत-

  • इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
  • इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल की है.
  • इसके अलावा परिपक्वता पर अधिकतम आयु सीमा 75 साल की है.

इसे भी पढ़े: आरक्षक पर पदस्थ थाने मे दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला…शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था दैहिक शोषण…पढ़े पूरी खबर

  • इस पॉलिसी में प्रवेश की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकत 60 वर्ष है.
  • पॉलिसी बैक डेटिंग की सुविधा
  • ग्राहकों को मैच्योरिटी सेटलमेंट ऑप्शन की सुविधा मिलेगी.
  • 5, 10 और 15 सालों की किस्तों में परिपक्वता और मृत्यु लाभ के लिए ऑप्शन मिलेगा.
  • पॉलिसी अवधि के दौरान गारंटीड एडीशन 50 रुपए प्रति हजार प्रति वर्ष बोनस.
  • आकस्मिक और विकलांगता लाभ राइडर, गंभीर बीमारी, प्रीमियम माफ़ राइडर और टर्म राइडर का लाभ उठाने के विकल्प उपलब्ध.

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड को लेकर जरुरी खबर: कहां और कितनी बार हुआ इस्तेमाल? ऐसे पाए पूरी जानकारी

पालिसी अवधी की तुलना में 5 वर्ष कम प्रीमियम का भुगतान.

उदाहरण के लिए, 15 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए 10 लाख रुपये के मूल बीमित राशि पर 30 वर्ष के व्यक्ति के लिए, वार्षिक प्रीमियम – 10 वर्षों के लिए भुगतान किया जाना – 82,545 रुपये होगा. इस मामले में, गारंटीकृत जोड़ 15 साल के लिए प्रति वर्ष 50,000 रुपये या परिपक्वता पर 7,50,000 रुपये होगा.

कुल परिपक्वता मूल्य 7,50,000 रुपये के कुल गारंटीकृत जोड़ और 10,00,000 रुपये के मूल बीमित राशि (7,50,000 रुपये + 10,00,000 रुपये) या 17,50,000 रुपये होगा.

इसे भी पढ़े: अपनी WhatsApp सेटिंग बदले तुरंत…कभी भी हो सकता है अकाउंट हैक…पढ़े कैसे आप अपने व्हाट्सएप को कर सकते हैं सुरक्षित

वार्षिक रिटर्न (आईआरआर) – 10 साल के लिए प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में 82,545 रुपये के प्रीमियम भुगतान के साथ और 15 वें वर्ष के अंत में 17,50,000 रुपये की परिपक्वता मूल्य 7.215 रुपये होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *