रायपुर

छत्तीसगढ़ में 30 फीसद तक सस्ती होगी विदेशी शराब…इस साल बंद नहीं होगी कोई दुकान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब का सेवन करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। इसकी कीमत कम होने जा रही है। नए वित्तीय वर्ष में विदेशी शराब के दाम 30 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं। इसके लिए सरकार शराब पर लगने वाली कुछ ड्यूटी को कम करने वाली है।

देशी शराब के दाम इससे प्रभावित नहीं होंगे। इस वर्ष शराब की कोई दुकान बंद नहीं होगी। यह जरूर होगा कि शराब दुकानों की संख्या बढ़ाई भी नहीं जाएगी। राज्य सरकार हर साल आबकारी के लिए नई नीति बनाती है। इसमें शराब, भांग जैसी नशीली चीजों की बिक्री और उस पर करारोपण का प्रावधान होता है। अगले एक-दो दिनों में छत्तीसगढ़ सरकार अपनी नई नीति जारी करेगी।

यह प्रावधान छत्तीसगढ़ की नई आबकारी नीति का हिस्सा है। राज्य मंत्रिपरिषद इसे पहले ही मंजूरी दे चुका है। यह नीति अगले वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल से लागू हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही नई नीति को अधिकृत तौर पर जारी कर दिया जाएगा।

आबकारी विभाग के उच्च सूत्रो ने बताया कि सरकार विदेशी शराब से ड्यूटी कम करने वाली है। तर्क दिया जा रहा है कि कुछ प्रदेशों में शराब सस्ती होने की वजह से तस्कर वहां की शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपा रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही घटिया अवैध शराब से लोगों की जान भी सांसत में है।

ऐसे में तय हुआ है कि ड्यूटी कम कर दी जाए, ताकि तस्करी से मंगाई गई शराब लोगों के लिए महंगी पड़े। ऐसे में तस्करी कम हो जाएगी और सरकार का राजस्व बढ़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि इससे थोड़ा नुकसान जरूर दिख रहा है, लेकिन शराब की खपत बढ़ जाने से राजस्व पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

इस नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा शराब दुकानों को लेकर है। नई नीति में किसी भी शराब दुकान को बंद नहीं करने की बात कही गई है। पिछले वर्ष तक सरकार हर वर्ष 50 दुकानें बंद करती रही है। प्रदेश में अभी देशी-विदेशी शराब की 662 दुकानें संचालित हैं।

अवैध शराब तस्‍करी के 2019 से अब तक 6560 मामले सामने आए

आबकारी विभाग के मुताबिक जनवरी 2019 से जनवरी 2021 प्रदेश भर में शराब तस्करी के 6560 मामले सामने आये हैं। इसमें पांच करोड़ 71 लाख 63 हजार 604 रुपये की शराब जब्त हुई। इसमें से 28 हजार 350 लीटर शराब दूसरे राज्यों से तस्करी कर लाई गई थी। इसकी कुल कीमत एक करोड़ 37 लाख 20 हजार 432 रुपये आंकी गई है। तस्करी का यह वह हिस्सा है जो पकड़ में आ गया। इसका कई गुना बड़ा हिस्सा तस्करों और कोचियों की मदद से लोगों को बेच दिया जाता है।

जानिए किस राज्‍य की शराब कहां बिक रही

आबकारी अधिकारियों ने बताया कि अभी तक तस्करी के जितने मामले पकड़े गए हैं, उनमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश की ही विदेशी शराब है। मध्य प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में मध्य प्रदेश की शराब, महाराष्ट्र सीमा से लगे जिलों में महाराष्ट्र की शराब और ओडिशा सीमा से लगे महासमुंद, रायगढ़ जैसे जिलों में ओडिशा की शराब मिलती है। बस्तर के सुकमा जैसे जिलों में तेलंगाना में बनी शराब भी पकड़ी गई है, जबकि सरगुजा की तरफ झारखंड की शराब।

पांच हजार करोड़ राजस्व का लक्ष्‍य

बताया जा रहा है कि सरकार ने इस वर्ष भी शराब से पांच हजार करोड़ राजस्व लेने का लक्ष्य तय किया है। अधिकारियों का अनुमान है कि यह 5500 करोड़ रुपये तक हो सकता है। सरकार ने पिछले वर्ष भी पांच हजार करोड़ का लक्ष्य तय किया था। कोरोना काल की बंदी के बावजूद सरकार 4600 करोड़ रुपये का शराब बेच चुकी है। इस सप्ताह के आंकड़ों से यह लक्ष्य करीब-करीब हासिल होता हुआ दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *