बिलासपुर। कोटा के आंबेडकर नगर में गैस सिलिंडर पहुंचाने गए आटो चालक से गाली-गलौज कर रहे पिता को बेटी ने समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश की। इससे नाराज पिता व बड़े पिता ने अपनी दो बेटियों की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

कोटा के आंबेडकरनगर निवास निवासी निशा चौधरी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते 15 अप्रैल की शाम उनके घर के सामने गैस सिलिंडर वितरण करने वाली आटो आई थी। इस दौरान उसकी मां राम बाई गैस सिलिंडर ले रही थी। तभी उसके पिता मसूरी लाल चौधरी वहां पहुंचा और आटो वाले के साथ गाली-गलौज करने लगा। इस पर उसकी मां ने पिता को समझाइश देने की कोशिश की। इस दौरान उसकी बेटी निशा भी पहुंच गई और पिता को समझाइश देने लगी। इस पर उसके पिता भड़क गए। फिर घर पहुंचते ही उसकी मां के साथ ही निशा के साथ गाली-गलौज कर धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान निशा की छोटी बहन मुस्कान बीच बचाव करने दौड़ी, तब बड़े पिता डोमारीलाल चौधरी भी आ गए और दोनों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।

इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित पिता व बड़े पिता के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपित के संबंध में मौके पर पहुंचकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही बयान के आधार पर आरोपितों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी।





Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *