केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. नए नियमों के तहत मणिपुर में एक जिलाधिकारी ने एक पत्रकार को नोटिस भेजा है. वहीं केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस मामले में स्थित साफ करते हुए कहा है कि नए निमय के तहत राज्य के अधिकारियों को कोई पावर नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़: आरक्षक से मारपीट करने वाले कांग्रेस नेता पर गिरी गाज…पार्टी ने की निलंबन की कार्यवाही।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मणिपुर में इम्फाल के जिलाधिकारी के एक्शन को ‘अतिक्रमण’ करार दिया है. वहीं पत्रकार से नोटिस को कुछ घंटे बाद वापस ले लिया गया.
इसे भी पढ़े: रायपुर के ज्वेलरी शॉप में हुए 5 लाख की चोरी का हुआ खुलासा…आरोपी मां-बेटी गिरफ्तार
इस संबंध में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने मणिपुर के मुख्य सचिव राजेश कुमार को पत्र लिखा है. एक मार्च को भेजे गए पत्र में इम्फाल वेस्ट के डीएम नोआराम प्रवीन सिंह और खन्नासी नीनासी के प्रकाशक का जिक्र किया गया है.
इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ को एक साथ मिलेंगे 4 नए शासकीय मेडिकल कॉलेज…सीएम बघेल ने कोरबा के मेडिकल कॉलेज का किया वर्चुअल शुभारंभ
मंत्रालय के टॉप सूत्रों ने बताया कि नए दिशानिर्देशों को लेकर राज्यसरकार के अधिकारियों के पास पावर नहीं दिया गया है. मंत्रालय की तरफ से हस्तक्षेप किए जाने के बाद खानसी नीनासी के प्रकाशक को दिया गया नोटिस तुरंत वापस ले लिया गया.
इसे भी पढ़े: दोहरा हत्याकांड के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा…प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार आदित्य का निर्णय।
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर हाल ही में नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। नए नियमों के तहत पहला नोटिस मणिपुर के एक टॉक शो को भेजा गया है। यह टॉक शो करेंट अफेयर्स और न्यूज पर आधारित है, जिसका प्रसारण सोशल मीडिया के जरिए किया जाता है.
इसे भी पढ़े: तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे बच्चे का हुआ अपहरण…परिजनों ने जिला पंचायत सदस्य और SP से लगाई मदद की गुहार
बता दें कि केंद्र सरकार ने 25 फरवरी को सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 की अधिसूचना जारी की थी. इसी के तहत एक मार्च को मणिपुर में एक कार्यक्रम को लेकर नोटिस जारी किया गया है.
cialis without prescription order tadalafil 40mg pill natural ed pills
generic altace 5mg order ramipril 10mg without prescription buy arcoxia online cheap
buy asacol 800mg pill irbesartan 150mg price buy avapro 300mg generic