रायपुर

पूरा छत्तीसगढ़ लॉक: 10 जिलों में 17 मई, 7 में 16 मई, 9 में 15 मई, दो जिलों में 11 और 12 मई तक रहेगा लॉकडाउन

रायपुर। अब तक पूरा छत्तीसगढ़ लॉक हो चुका है, सभी जिलों की सीमाए सील हो चुकी है, राज्य सरकार की गाइडलाइन जारी होने के लगभग 24 घंटे तक प्रदेश के 28 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश जारी हो चुके हैं।

प्रदेश के 10 जिलों में 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा, 7 जिलों में 16 मई तक लॉकडाउन रहेगा, वहीं 9 जिलों में 15 मई तक लॉकडाउन रहेगा, जिनमें से कुछ में रात 12 बजे तक तो कुछ में सुबह 6 बजे तक ही यह प्रतिबंध लागू रहेंगे। इनके अलावा एक—एक जिले में 11 और 12 मई त​क लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

इसके पहले आज पेंड्रा जिले में लॉकडाउन बढ़ाया गया, 15 मई सुबह 6 बजे तक यहां लॉकडाउन बढ़ाया गया है, कलेक्टर नम्रता गांधी ने आदेश जारी किया है। वहीं कोरबा जिले में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है, कोरबा में 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा है, कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। इनके साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

किस जिले में कब तक रहेगा लॉकडाउन

रायपुर — 17 मई सुबह 6 बजे तक
दुर्ग — 17 मई सुबह 6 बजे तक
बालोद— 17 मई सुबह 6 बजे तक
कवर्धा— 17 मई सुबह 6 बजे तक
महासमुंद — 17 मई सुबह 6 बजे तक
सुकमा — 17 मई सुबह 6 बजे तक
गरियाबंद — 17 मई सुबह 6 बजे तक
बलौदाबाजार — 17 मई सुबह 6 बजे तक
बेमेतरा — 17 मई सुबह 06 बजे तक
कोरबा — 17 मई सुबह 6 बजे तक
कोंडागांव — 16 मई तक
कांकेर — 16 मई तक

मुंगेली — 16 मई सुबह 6 बजे तक
कोरिया — 16 मई तक रात 12 बजे तक
दंतेवाड़ा — 16 मई रात 12 बजे तक
बस्तर— 16 मई तक
रायगढ़- 16 मई तक
सरगुजा — 15 मई रात 12 बजे तक
जांजगीर-चांपा — 15 मई रात्रि 12 बजे तक
पेंड्रा — 15 मई सुबह 6 बजे तक
बलरामपुर — 15 मई तक
धमतरी — 15 मई तक
सूरजपुर — 15 मई तक
जशपुर — 15 मई तक

बिलासपुर — 15 मई तक
राजनांदगांव- 15 मई तक
बीजापुर — 12 मई तक
नारायणपुर — 11 मई तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *