कोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया /साेनहत से बैकुंठपुर जा रही बस पलटी 12 यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर

मोड़ में रफ्तार होने से ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खोया, हुई बड़ी दुर्घटना

जिले के सोनहत-बैकुंठपुर मार्ग पर छरछा बस्ती के पास अंतिम मोड़ में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहुंची चरचा व बैकुंठपुर पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों का इलाज जारी है।

सोनहत से जायसवाल ट्रेवल्स की बस CG 25 F 2652 सवारियों को लेकर बैकुंठपुर आ रही थी। बस सोनहत घाट के छरछा बस्ती पास अंतिम मोड़ में सुबह करीब 9 बजे पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे तो उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की जानकारी बैकुंठपुर व चरचा पुलिस को मिली तो वह भी पहुंच गए। बस हादसे में 12 यात्रियों को चोटे आई है। इनमें 9 यात्री को इलाज के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्रियों से भरी बस सोनहत घाट के पास पहुंची तो पहाड़ के अंतिम मोड़ में रफ्तार होने से ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और अचानक बस पलट गई।बस में सवार थे 20 यात्री, घायलों को एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल: हादसे के समय बस में करीब 20 यात्री सवार थे। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार होने से ड्राइवर ने अंतिम मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है। घायल यात्रियों के अलावा अन्य यात्री दूसरी बस से आगे भेजे गए। वहीं गंभीर रूप से घायल 3 यात्रियों के परिजन अस्पताल पहुंचे।

घायलों में ये शामिल

सुमन, कटगोड़ी की तारावती उम्र 34, छविलाल उम्र 43, रामवती, पार्वती, श्याम बाई उम्र 45, अनिता उम्र 25, हरिशंकर उम्र 21, कटगोड़ी के विजय उम्र 19, मनवासो उम्र 55, घन्नू के घायल होने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन से मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *