रायपुर

Bullion Market: छह दिनों में सोना 300 रुपये महंगा और चांदी 1700 रुपये उछली

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में इस सप्ताह तेजी का दौर रहा। सोने की कीमतों में जहां 300 रुपये की तेजी आ गई। वहीं, चांदी में भी 1700 रुपये का उछाल आ गया। सप्ताह के आखिरी दिन शनिवार को सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंर्डड) 48,800 रुपये और चांदी प्रति किलो 71,000 रुपये रही। इस हफ्ते सोमवार 12 अप्रैल को सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंर्डड) 48,500 रुपये और चांदी प्रति किलो 69,300 रुपये थी।

सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि अब कीमती धातुओं में तेजी के ही संकेत दिख रहे हैं। हालांकि, अभी भी सोना अपने उच्चतम स्तर से काफी पीछे है। बीते साल अगस्त में तो सोना 58 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया था। चांदी भी उस समय काफी उछल गई थी। अभी सोने में निवेश करने काफी अच्छा समय है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में निवेश कभी नुकसान नहीं पहुंचाता।

हॉलमार्किंग की अनिवार्यता अभी लागू न हो

सराफा कारोबारियों का कहना है कि अब हॉलमार्किंग की अनिवार्यता फिलहाल स्थगित कर देनी चाहिए। कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन चल रहा है और कारोबार काफी गिर गया है। ऐसे हालत में अभी हॉलमार्किंग की अनिवार्यता नहीं की जानी चाहिए।

इसके लिए रायपुर सराफा एसोसिएशन ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। इसके साथ ही सराफा कारोबारी चाहते है कि प्रदेश के सभी जिलों में शासकीय हॉलमार्किंग सेंटर खोले जाएं।

12 अप्रैल- सोना 48,500 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी 69300 रुपये प्रति किलो।

17 अप्रैल- सोना 48800 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंर्डड) और चांदी प्रति किलो 71,000 रुपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *