बिलासपुर। जिले के भनवारटंक मरही माता मंदिर में युवक की हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मंदिर के जंगल में मिले एक पर्ची के टुकड़े की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और हत्या के आरोप में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि मामले में 2 महिला सहित 5 आरोपी फरार है.

इसे भी पढ़े: IFS अधिकारी की पत्नी का रेप…22 साल बाद आरोपी गिरफ्तार…सीएम को देना पड़ा था इस्तीफा…जानिए पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक 21 फरवरी को जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी सर्वेश मनहर, करन रात्रे सहित अन्य लोग मरही माता मंदिर दर्शन करने और पिकनिक मनाने गए थे. जंगल में खाना बनाने के दौरान पास में ही खाना बना रहे दूसरे युवकों से विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट होने के बाद मामला शांत हो गया. कुछ देर बाद युवक एक राय होकर करन रात्रे की लोहे के केवचा और लाठी से पिटाई कर दी. जिससे करन की मौत हो गई और हमलावर भाग गए.

इसे भी पढ़े: मंगल ग्रह पर लैंड हुआ रोवर…नासा ने दुनिया को दिखाया पहला वीडियो…देखें अद्भुत नजारा

घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने घटना स्थल की तलाशी ली, तो एक रसीद का टुकड़ा मिला. टुकड़े में मरही माता 21/2 व गरी लिखा था. इसके बाद पुलिस ने मंदिर में कटे रसीदों की कापी से टुकड़े का मिलान किया गया. इसमें जंगल में मिला टुकड़ा ग्राम डोंगरिया के नकुलचंद के नाम कटा था. पुलिस ने बिना विलंब के गांव में छापामार कर संदेहियों से पूछताछ की.

इसे भी पढ़े: CBSE SCHOOL EXAM: मार्च के फर्स्ट वीक से ऑनलाइन होंगी आठवीं तक की परीक्षाएं…स्टूडेंट घर बैठे दे सकेंगे एग्जाम…पेपर सॉल्व करने मिलेंगे साढ़े तीन घंटे

पहचान के बाद पुलिस ने आरोपी रवि चौधरी (45 वर्ष), कन्हैया चौधरी (40 वर्ष) और रामप्रसाद चौधरी (43 वर्ष) निवासी सिहपुरतोला खेरी वेंकटनगर जैतहरी से गिरफ्तार कर लिया. मामले में 2 महिला सहित 5 आरोपी फरार है. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पर्यटन स्थल में निगरानी रखने का निर्देश दिया है. वहीं इस घटना को देखते हुए थाना क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों में चौकसी करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़े: फिर बढ़ रहा खतरा: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट…एयरपोर्ट और बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश





Join the Conversation

4 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *