नई दिल्ली। इन दिनों दुनिया भर में डेटा लीक एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसी कड़ी में दावा किया जा रहा है कि इंटरनेट यूजर्स के अकाउंट्स में अब तक की सबसे बड़ी सेंध लग चुकी है. दुनिया भर के 300 करोड़ आईडी-पासवर्ड लीक हुए हैं. इस बार Gmail के अलावा Netflix और Linkedin प्रोफाइल भी लीक हुए हैं. चेक करें अपना नाम…
दुनिया का सबसे बड़ा लीक
The Sun की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार दुनिया भर के लगभग 300 करोड़ लोगों के पासवर्ड डेटा लीक हो गया है. इसे अब तक का सबसे बड़ा सिक्योरिटी ब्रीच माना जा रहा है.
इसे भी पढ़े: आरक्षक पर पदस्थ थाने मे दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला…शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था दैहिक शोषण…पढ़े पूरी खबर
Gmail, Netflix और Linkedin प्रोफाइल भी लीक
इस बार Gmail, Netflix और Linkedin के लॉगिन आईडी और पासवर्ड भी लीक हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार डेटा लीक में लोगों के Netflix और Linkedin के प्रोफाइल भी शामिल किए गए हैं.
1500 करोड़ अकाउंट में ब्रीच
रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1500 करोड़ अकाउंट में सेंध लगी है. जबकि लगभग 300 करोड़ लोगों के ईमेल आईडी – पासवर्ड हैक किए गए हैं.
11.7 करोड़ लोगों के Linkedin और Netflix प्रोफाइल लीक
लोगों के Linkedin और Netflix अकाउंट्स हैक हुए हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूजर्स के इस डेटा को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया है. हैकर्स इस डेटा का इस्तेमाल आपके दूसरे अकाउंट्स को हैक करने में कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े: अपनी WhatsApp सेटिंग बदले तुरंत…कभी भी हो सकता है अकाउंट हैक…पढ़े कैसे आप अपने व्हाट्सएप को कर सकते हैं सुरक्षित
ऐसे चेक करें अपना अकाउंट
अगर आप भी अपने अकाउंट के लीक होने को लेकर चिंतित हैं तो इसे चेक किया जा सकता है. आपको https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ पर क्लिक करना होगा. इस साइट पर आप अपना ईमेल आईडी डालकर लीक होने की जानकारी चेक कर सकते हैं. इसके लिए साइट को ओपन कर दिया गया है.
tadalafil 20mg us cialis 20mg without prescription where can i buy ed pills
altace 5mg uk order ramipril 10mg online cheap buy etoricoxib 60mg sale