बिलासपुर। अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी की नियुक्ति की गई है। इसे लेकर सोमवार को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आदेश जारी किया है। इससे पहले अरुण दिवाकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में प्रो. जीडी शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद संभागायुक्त डा. संजय अलंग कुलपति का कार्यभार संभाल रहे थे। नए कुलपति प्रो. वाजपेयी 23 फरवरी की सुबह 10:30 बजे पदभार ग्रहण करेंगे।
इसे भी पढ़े: फिर बढ़ रहा खतरा: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट…एयरपोर्ट और बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में नए कुलपति नियुक्ति को लेकर कई महीनों से प्रक्रिया जारी थी। इस दौरान राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालयों सहित कालेज व यूटीडी से प्रोफेसरों की 84 अर्जी मिली थी। सोमवार को प्रो. वाजपेयी की नियुक्ति का आदेश जारी हो गया। प्रो. वाजपेयी इससे पहले अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा और महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं। वर्तमान में जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। प्रो. वाजपेयी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई स्थित ग्राम कलाम के रहने वाले हैं।
हिमाचल गौरव पुरस्कार से भी हैं सम्मानित
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो. वाजपेयी को राजमाता शांति देवी हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उच्चत्तर शिक्षा के क्षेत्र में उनके बेहतर कार्य को देखते हुए यह सम्मान दिया गया था।
order cialis 10mg pills tadalafil 20mg drug cheapest ed pills
order ramipril 5mg without prescription ramipril 5mg without prescription cost arcoxia
mesalamine online order buy cheap mesalamine avapro over the counter
brand temovate order clobetasol generic how to buy cordarone