रायपुर। माओवादी विचारधारा से तंग आकर और राज्य की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आठ लाख रुपये के इनामी समेत एक महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। बुधवार को एएसपी डॉक्‍टर पंकज शुक्ला, डीएसपी आशीष कुंजाम के समक्ष माओवादी संगठन के सेक्शन डिप्टी कमांडर ने समर्पण कर दिया है।

सेक्शन डिप्टी कमांडर डोडी वेल्ला उर्फ सुरेश उर्फ विज्जा पुत्र डोडी पांडू (35) निवासी मेटापारा पेद्दागेलुर थाना तर्रेम जिला बीजापुर का रहने वाला है। वह 2008 में ओडिशा के नयागढ़ पुलिस लाइन के प्रशिक्षण शाला में हमलाकर हथियार तथा कारतूस लूटने, उसी साल ओडिशा के चित्रकोंडा क्षेत्र के ग्राम बलपागुड़ा में नदी पार करते समय पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़, 2009 में ओडिशा के दामनजोड़ी खदान में लगे सुरक्षा बलों से हथियार लूटने समेत अन्य माओवादी घटना में शामिल था।

माओवादी संगठन में धारित पद के आधार पर उस पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। माओवादी संगठन सदस्य के रूप में कार्य करने वाली सुदरी मोडियाम पत्नी आयतू (23) निवासी कोड़मेपारा पेद्दाकोरमा थाना गंगालूर जिला बीजापुर ने भी बुधवार को अधिकारियों के समक्ष समर्पण किया। वह माड़ और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में सक्रिय थी। समर्पण पर दोनों को दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।





Join the Conversation

4 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *