जांजगीर चांपा

420 का फरार आरोपी लड़ रहा कलश छाप से जिले मे मंत्री पद का चुनाव…पुलिस बनी मूकदर्शक

जांजगीर चांपा। बाराद्वार के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद सुशील कुमार अग्रवाल के ऊपर अपने पद का दुरुपयोग कर शासन के द्वारा संचालित स्वालंबन योजना के तहत दुकान का नियम विरुद्ध ढंग से स्वयं एवं अपने भतीजे के नाम से किए जाने एवं झूठा शपथ पत्र दिए जाने की शिकायत बाराद्वार थाने मे दर्ज की गई है।

फरार आरोपी सतीश अग्रवाल

इस संबंध मे बाराद्वार के वार्ड नंबर 5 निवासी ध्रुव कुमार अग्रवाल पिता श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल ने दिनांक 24/12/2020 को बाराद्वार थाने मे लिखित शिकायत करते हुए बताया कि तत्कालिक पार्षद सुशील कुमार अग्रवाल पिता श्री हेतराम निवासी बाराद्वार के द्वारा नायब तहसीलदार बाराद्वार के रा.प्र.क्र 570 / ब -121 / 2011-12 मे झूठा शपथ पत्र देकर अपनी आय 25000 / – ( रुपये पच्चीस हजार ) वार्षिक दर्शाया गया है जबकि उसी प्रकरण के, हल्का पटवारी द्वारा उक्त सतीश कुमार की आय रु 30,000 / – ( रूपये तीस हजार ) होना प्रतिवेदित किया है ।

सुशील कुमार अग्रवाल द्वारा नायब तहसीलदार बाराद्वार के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शांतनु कुमार के नाम पर आय प्रमाण पत्र जारी कराने का आवेदन दिया था, प्रकरण मे शांतनु कुमार पिता सतीश अग्रवाल को बाराद्वार का स्थायी निवासी बताते हुए अपने झूठे शपथ पत्र संलग्न कर सतीश अग्रवाल पिता हेतराम के नाम से रू 25,000 / – ( रूपये पच्चीस हजार ) का आय प्रमाण पत्र विधि विरुद्ध ढंग से जारी करवा लिया है । सतीश कुमार अग्रवाल पिता हैतराम अग्रवाल द्वारा पटवारी को दिये गये आवेदन उपरांत पटवारी द्वारा दिए गए प्रतिवेदन मे सतीश कुमार अग्रवाल पिता हेतराम अग्रवाल की वार्षिक आय रु 30,000 / – ( रूपये तीस हजार ) रूपये होना बताया है जबकि शांतनु कुमार एवं सुशील कुमार अग्रवाल द्वारा गलत आय प्रमाण पत्र बनाकर विधि विरुद्ध ढंग से जारी करवा लिया है ।

सुशील अग्रवाल पिता हेतराम वर्ष 2012 मे नगर पंचायत बाराद्वार का पार्षद व कार्यकारिणी सदस्य रहते हुए नगर पंचायत बाराद्वार के स्वालम्बन योजना मे निर्मित दुकान को नियम विरुद ढंग से हथियाने के उद्देश्य से शांतनु कुमार अग्रवाल पिता सतीश अग्रवाल एवं सतीश अगवाल पिता हेतराम के साथ अपराधिक षडयंत्र रचते हुए गलत आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर उक्त शांतनु कुमार अगवाल को दुकान क्रमांक 8 आवंटित करा लिये थे । शांतनु कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना अंतर्गत दुकान आवंटन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अपनी आय रु 90.000 / – ( रुपये नब्बे हजार ) दर्शाया है , जबकि सुशील अग्रवाल द्वारा शांतनु कुमार के पिता सतीश अग्रवाल का रू 25,000 / – ( रुपये पच्चीस हजार ) गलत आय प्रमाण पत्र नियम विरुद्ध जारी कराकर उसे असली के रूप में प्रस्तुत करते हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर लाभ लिया गया है । सतीश कुमार अग्रवाल वार्ड नं. 6 मे हेतराम एण्ड सन्स के नाम से राईस मिल संचालित करते है , जिसमें सेल टैक्स विभाग से वेट नंबर भी लिया गया है , जिसमें इन वर्षों मे करोड़ों रुपये का व्यापार किया गया है ।

उपरोक्त परिवार के तीनों सदस्य आयकर दाता है तीनों ने सन 2012 मे आयकर रिटर्न भरा गया है । सतीश कुमार अग्रवाल पिता हेतराम अग्रवाल का पैन नंबर ABGPA64550 सुशील कुमार अग्रवाल पिता हेतराम अग्रवाल का पैन नंबर AFAPA7303K शातनु कुमार अग्रवाल पिता सतीश कुमार अग्रवाल का पेन नंबर APLPA2924D है। जिसमें उपरोक्त वर्षों मे इन तीनों व्यक्तियों ने अपनी आय एक लाख रुपये से अधिक दिखाया है,

उपरोक्त सुशील कुमार अग्रवाल द्वारा नगर पंचायत बाराद्वार का पार्षद व स्वालम्बन योजना अंतर्गत कार्यकारिणी सदस्य होते हुये अपने बड़े भाई सतीश कुमार अग्रवाल एवं भतीजे शांतनु अग्रवाल के साथ मिलकर अपराधिक षडयन्त्र रचकर उक्त कालावधि मे नगर पंचायत बाराद्वार द्वारा मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना अंतर्गत निर्मित दुकान क्रमांक 8 को अपने भतीजे शातंनु कुमार के नाम पर अनुचित रूप से आवटन कराने के उददेश्य से झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत कर अपने बड़े भाई सतीश कुमार के नाम पर गलत आय प्रमाण पत्र जारी कराकर उक्त आय प्रमाण पत्र को असली के रूप मे उपयोग करते हुये एवं अपने पार्षद पद का दुरुपयोग कर दुकान क्रमांक 8 शांतनु के नाम पर आवंटित कराकर अनुचित लाभ अर्जित किया है ।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर बाराद्वार थाना मे आरोपियों सुशील कुमार पिता हेतराम, सतीश कुमार पिता हेतराम, एवं शांतनु कुमार पिता सतीश कुमार अग्रवाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 373 / 2020 धारा 409,420,120 बी दर्ज किया गया था तभी से आरोपियों को फरार बताया जा रहा है जबकि वास्तविकता यह है कि आरोपी सतीश कुमार अग्रवाल छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव 2021 व्यापारी एकता पेनल के तले कलश छाप से जांजगीर चांपा जिले मे मंत्री पद का चुनाव लड़ रहा है जिसका प्रचार वे डंके की चोट पर करते हुए घूम रहे हैं,किंतु बाराद्वार पुलिस तो धृतराष्ट्र बनकर बैठी है उन्हें यह सब नजर नहीं आता है।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि जानकारी होने पर भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *