रायपुर। छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा के स्थगित होने का एक फेक लेटर वायरल किया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि 12वीं की परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। प्रदेश में 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से होनी हैं, राज्य शासन द्वारा सिर्फ 10वीं की परीक्षाएं स्थगित की गईं है। राज्य शासन जनसंपर्क विभाग द्वारा भी इसका स्पष्टीकरण किया गया है।
इसके पहले प्रदेश में 15 अप्रैल से परीक्षा होनी थी, राज्य सरकार ने फिलहाल 10वीं की परीक्षा स्थगित कर रखी है। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 अप्रैल से एक मई तक तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं तीन मई से 24 मई तक ऑफलाइन मोड में आयोजित होनी थीं। अभी केवल दसवीं बोर्ड की ही परीक्षा स्थगित हुई है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।
buy generic cialis 10mg tadalafil 10mg cost best pills for ed
order asacol 800mg for sale order avapro 300mg online cheap where can i buy avapro